कोन क्षेत्र के कचनरवा(मधुरी) गाँव में गुमटी से चोरी |

0

कोन क्षेत्र के कचनरवा(मधुरी) गाँव में गुमटी से चोरी |

कोन (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के ग्राम- कचनरवा, टोला- मधुरी में एक गुमटी से चोरी की घटना सामने आई है। ग्राम निवासी सुकेनदर पुत्र परपन ने थाना कोन में तहरीर देकर बताया कि बीते शनिवार (27 सितम्बर 2025) की सुबह जब वे रोज की तरह अपनी गुमटी खोलने पहुंचे, तो देखा कि गुमटी का ताला तोड़कर भीतर रखा सामान गायब था।

पीड़ित के अनुसार चोरों ने पीछे की ओर से सीट उठाकर गुमटी में प्रवेश किया और सरसों तेल, रिफाइंड तेल, साबुन, बिस्कुट व मिक्चर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया।घटना की जानकारी आसपास के लोगों को भी दी गई। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here