राम जानकी मंदिर परिसर में भव्य दुर्गा पूजा,बारिस के बीच श्रद्धालुओं ने महाआरती मे लिए भाग |
विन्ढमगंज (सोनभद्र)।
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर राम जानकी मंदिर के डीहवार बाबा के प्रांगण में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे वातावरण में माता रानी के जयकारे गूंजते रहे राम जानकी मंदिर के महंत श्री श्री 108 मनमोहन दास महाराज जी,प्रधान पुजारी हृदयानंद दुबे जी, श्री वेद मोहन दास जी (कृपा पात्र) पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की व्यवस्था कर रहे थे पूजा के ठीक पहले भगवान इंद्र जी ने विंढ़मगंज पर मेहरबानी किये और खूब बरसात हुई

इसके बाद मंदिर परिसर में धीरे-धीरे भीड़ की जमावड़ा होने लगी देखते देखते डीहवार बाबा के प्रांगण भीड़ से उमड़ पड़ी इसके बाद विधिविधान से पूजन-अर्चन संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य महसूस किया।दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता एवं मंदिर प्रबंधन ने बताया कि नवरात्रि के प्रत्येक दिन विशेष अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन किया जा रहा है। वहीं सप्तमी के दिन विशाल भंडारे (प्रसाद) का आयोजन होगा, जिसमें क्षेत्र के कोने-कोने से आए भक्त शामिल होंगे।समिति के पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं के सहयोग और उत्साह की सराहना करते हुए बताया कि नवरात्र और दशहरा पर्व के मौके पर रामलीला मंचन और रावण दहन का कार्यक्रम भी धूमधाम से संपन्न कराया जाएगा। इस मौके पर समिति के सदस्य मंदिर व रामलीला मे जगह-जगह व्यवस्था में लग रहे।


