फुटपाथ दुकानदार संघ के सरजू प्रसाद का निधन, शोकसभा में दी गई श्रद्धांजलि

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

छतरपुर : फुटपाथ दुकानदार संघ के सक्रिय सदस्य सरजू प्रसाद के निधन पर संघ की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया गया। शुक्रवार को मेन रोड स्थित गोकुल प्रसाद जी के प्रतिष्ठान पर शोकसभा आयोजित की गई, जहां दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष गौतम सागर ने कहा कि – “सरजू प्रसाद का निधन अत्यंत दुखद है। उनके जाने से संघ को अपूरणीय क्षति हुई है। इस कठिन घड़ी में संघ उनके परिजनों के साथ मजबूती से खड़ा है।”

वहीं संघ के संरक्षक अरविंद गुप्ता चुनमून ने भावुक होकर कहा – “सरजू जी एक बेहद सामाजिक और सरल स्वभाव के इंसान थे। उनका जाना हम सभी के लिए मर्माहत करने वाला है। संघ ने एक मजबूत साथी खो दिया है।”

शोकसभा में गोकुल प्रसाद, मनोज साव, विकास गुप्ता, गुड्डू, कुंदन, जीतू, विजय, उमेश, सुनील, विनोद, अशोक, शिवपूजन, अरुण, महेश, हरेंद्र, आसिफ इकबाल समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here