राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के शुभारंभ का दिखाया गया सजीव प्रसारण
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 20/09/2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा निर्देशित मिशन शक्ति 5.0 के उद्घाटन सत्र के सजीव प्रसारण को समस्त छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाई के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं अन्य माननीय जनों द्वारा दिए गए उद्धबोधन ध्यान से श्रवण किया गया।


महिला सशक्तिकरण के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की बालिकाएं भी भारी संख्या में जागरूक हुई। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए प्रदेश की सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान की सराहना करते हुए धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारीगणों में डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ. विकास कुमार, डाॅ. अलोक यादव, डॉ. सचिन कुमार, प्राध्यापकगणों में प्रोफेसर राधाकांत पांडे, प्रो.उपेन्द्र कुमार, श्री राजेश प्रसाद, डॉ विनोद बहादुर सिंह, डॉ. विभा पांडेय, डाॅ. वैशाली शुक्ला एवं डाॅ. संघमित्रा के साथ-साथ महाविद्यालय के कर्मचारीगण श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री अरूण कुमार, श्री महेश पाण्डेय, श्री सर्फुद्दीन एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


