बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
दुद्धी, सोनभद्र।
कोतवाली क्षेत्र के बघाडू बोलताकरम मार्ग पर शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में कनहर सिंचाई परियोजना में कार्यरत एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुबह लगभग 7 बजे की बताई जा रही है, जब 40 वर्षीय राजेश पुत्र केवल साव, निवासी नौडीहा थाना दुद्धी, अपनी ड्यूटी के लिए बाइक से परियोजना स्थल जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, राजेश रोजाना की तरह सुबह समय से अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से निकले थे। जैसे ही वे बोलताकरम गांव के पास पहुँचे, अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वे सड़क पर जोरदार तरीके से गिर पड़े। गिरने के दौरान उनके सिर पर गहरी चोट आई और वे मौके पर ही अचेत हो गए।
घटना को सबसे पहले वहाँ से गुजर रहे ग्राम प्रधान मधुबन बर्फीलाल ने देखा। उन्होंने तुरंत परिजनों को घटना की सूचना दी और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी पहुँचाया। चिकित्सक डॉ. सुनील ने प्राथमिक उपचार के दौरान पाया कि राजेश के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, घटना स्थल के पास सड़क की स्थिति काफी खराब है और अक्सर राहगीर यहाँ दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और ऊबड़-खाबड़ रास्ते बने हुए हैं, जिससे बाइक सवारों का संतुलन बिगड़ जाता है। कई बार स्थानीय लोग प्रशासन से इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
परिजनों ने भी हादसे के लिए खराब सड़क को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि राजेश रोज इसी मार्ग से परियोजना स्थल जाते थे और कई बार उन्होंने खुद भी बताया था कि सड़क बहुत ख़राब है और किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। शुक्रवार को वही आशंका सच साबित हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कनहर सिंचाई परियोजना क्षेत्र में कार्यरत सैकड़ों मज़दूर और कर्मचारी रोजाना इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं। ऐसे में यह सड़क उनके लिए जीवनरक्षक मार्ग की तरह है। यदि समय रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं।
गौरतलब है कि सोनभद्र जिले में सड़क हादसे आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। परिवहन विभाग के अनुसार, खराब सड़कों, तेज़ रफ्तार और हेलमेट न पहनने की वजह से सबसे अधिक दुर्घटनाएँ हो रही हैं। जिले के ग्रामीण इलाक़ों में तो स्थिति और भी खराब है, जहाँ पर सड़कें वर्षों से मरम्मत का इंतज़ार कर रही हैं।
फिलहाल, घायल राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है और जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। परिजन और ग्रामीण उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। साथ ही, लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द दुर्घटनाग्रस्त मार्ग की मरम्मत कराई जाए ताकि भविष्य में किसी और को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।


