14 सितंबर को दुद्धी में मनेगा हिंदी दिवस।

0

14 सितंबर को दुद्धी में मनेगा हिंदी दिवस।

दुद्धी, सोनभद्र। आगामी 14 सितंबर को हिंदी दिवस धूम -धाम से मनाए जाने को लेकर बुधवार को स्थानीय पत्रकारों की एक बैठक पीडब्लूडी गेस्ट हॉउस में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजन की सहमति बनी।

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार ने कहा कि आज बदलते समय में हमारी मातृ भाषा धीरे -धीरे लुप्त होने की कगार पर पहुंच गया हैं। इसके लिए हमसब पत्रकारों की जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं कि हिंदी भाषा को समाज में प्राथमिकता पूर्वक स्थापित रहे। हिंदी पत्रकारिता से जुड़े पत्रकारों कि जिम्मेदारी हैं कि हिंदी भाषा को लेकर सजग रहे और इसे हमेशा हिंदी को बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस पर “हिंदी का महत्व “पर एक गोष्टी का भी आयोजन किया गया हैं।इसके आलावा अन्य पत्रकारों ने भी अपने-अपने विचार रखें।

इस बैठक में जितेंद्र कुमार अग्रहरि, राफे खान, राकेश गुप्ता, रमेश यादव,जीतेन्द्र चन्द्रवंशी, नीतीश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here