ज्ञान की ज्योति के संग मनाया गया शिक्षक दिवस |
दुद्धी/सोनभद्र। “सच्चे शिक्षक वे हैं जो हमें अपने बारे में सोचने में मदद करते हैं” — डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की इस प्रेरणादायी पंक्ति के साथ प्राथमिक विद्यालय कलकलीबहरा-1 में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्री श्रवण कुमार, प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी, एसएमसी अध्यक्ष रंजना देवी, सहायक अध्यापक अविनाश कुमार गुप्ता, सरिता एवं शिक्षामित्र लक्ष्मीपुरी सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद महान शिक्षक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
ग्राम प्रधान श्रवण कुमार, जो स्वयं पूर्व में शिक्षक रह चुके हैं, ने सभी शिक्षकों का सम्मान कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “शिक्षण केवल व्यवसाय नहीं, बल्कि भविष्य निर्माण की प्रक्रिया है। शिक्षक बच्चों के चरित्र निर्माण, अनुशासन, जिज्ञासा और सीखने की ललक जगाकर उन्हें सच्चा नागरिक बनाते हैं।”
प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी ने ग्राम प्रधान एवं एसएमसी अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि “बच्चों के विकास को देखना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माण की यात्रा में पूरी निष्ठा और समर्पण से सदैव तत्पर रहते हैं। उनसे मिलने वाला सम्मान हमारी धरोहर है।”
इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य, गीत-संगीत, भाषण, निबंध एवं रंगोली जैसे आकर्षक और रचनात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।


