सलैयाडीह पंचायत भवन में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
विंढमगंज (सोनभद्र)। से प्रेमचंद की रिपोर्ट |
गायत्री परिवार के तत्वावधान में शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन सलैयाडीह में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, जानकीकुंड चित्रकूट (सतना, मध्यप्रदेश) की पाँच सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने किया।

शिविर में लगभग 100 लोगों की आँखों की जाँच की गई। इसमें से 31 लोगों को तुरंत नि:शुल्क चश्मा वितरित किया गया, जबकि 35 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु किया गया। चयनित मरीजों को उसी दिन बस द्वारा ट्रस्ट अस्पताल, जानकीकुंड चित्रकूट भेजा गया।
कार्यक्रम के दौरान मरीजों की मदद और व्यवस्था में गायत्री परिवार से जुड़े कार्यकर्ता—हुलास राम यादव, रामदास कुशवाहा, ओ.पी. यादव, अनुकुल चंद्र, लवकुश चंद्रवंशी, जिंदल लाल, अनुराग कुमार और सूरज शर्मा सहित अन्य लोग सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
ट्रस्ट की विशेषता यह है कि यहाँ जाति–धर्म का कोई भेदभाव नहीं किया जाता। हर मरीज का इलाज समान रूप से नि:शुल्क किया जाता है। ट्रस्ट का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को नेत्र समस्याओं से मुक्त कर, उनके जीवन में प्रकाश और खुशियाँ लौटाना है।
शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग ‘आँख’ है, और इसके खराब होने से व्यक्ति का जीवन अंधकारमय हो जाता है। इसीलिए ट्रस्ट हर महीने की 5 तारीख को सलैयाडीह पंचायत भवन में ऐसा शिविर आयोजित करता है। जिन मरीजों को गंभीर उपचार की आवश्यकता होती है, उन्हें ट्रस्ट की गाड़ी द्वारा चित्रकूट ले जाकर इलाज कराया जाता है और पुनः सुरक्षित उनके गाँव वापस पहुँचाया जाता है।

यह नियमित पहल ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सेवा का एक सराहनीय उदाहरण है।


