शिक्षक दिवस पर अनोखा आयोजन, बच्चों ने निभाई शिक्षकों की भूमिका – घड़ा फोड़ प्रतियोगिता में मची धूम*

0
Oplus_131072

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

छतरपुर :शिक्षक दिवस के अवसर पर बाल विद्या निकेतन आवासीय विद्यालया रामगढ़ में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। इस मौके पर विद्यालय परिवार ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें छात्रों को शिक्षकों की भूमिका निभाने का अवसर दिया गया।विद्यालय के प्राचार्य बसंत प्रसाद गुप्ता ने सीनियर छात्रों को विभिन्न शिक्षकों की जिम्मेदारी सौंपी। इस क्रम में निभा कुमारी को प्रिंसिपल तथा भानु कुमार को वाइस प्रिंसिपल बनाया गया। दोनों ने मिलकर दिनभर की कक्षाओं का संचालन किया और शिक्षक बनने का अनुभव लिया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक मंटु कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षक हमारे जीवन के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। हमें हमेशा उनका आदर और सम्मान करना चाहिए।” उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपने शिक्षकों की सीख को जीवन में अपनाएँ।वहीं शिक्षक पवन सर ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि “टीचर्स का सम्मान केवल शिक्षक दिवस तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि यह हमारे संस्कार और व्यवहार में झलकना चाहिए।”कार्यक्रम के अंतिम चरण में शिक्षकों के बीच मनोरंजन हेतु घड़ा फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शिक्षिका रिशु कुमारी ने पहला ही प्रयास सफलतापूर्वक कर घड़ा फोड़ दिया, जिस पर उपस्थित छात्र-छात्राओं ने जोरदार तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बसंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि “शिक्षक दिवस का आयोजन केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह बच्चों में बड़ों के प्रति सम्मान और संस्कार जगाने का माध्यम है। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को सीखने का अवसर मिलता है।”शिक्षक दिवस के इस यादगार आयोजन ने बच्चों में उल्लास और शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना को और प्रगाढ़ किया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here