झोलाछाप डॉक्टरों और मेडिकल स्टोरों की मिलीभगत से “नॉट फॉर सेल” दवाइयाँ बेची जा रही हैं |
कचनरवा (थाना – कोन), सोनभद्र। क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और मेडिकल व्यवसायियों की मनमानी अब मरीजों की ज़िंदगी पर भारी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार, कई मेडिकल स्टोर वाले झोलाछाप डॉक्टरों से मिलीभगत करके कमीशन के बदले “Physician’s Sample – Not to be Sold” यानी नॉट फॉर सेल दवाइयों को खुलेआम बेच रहे हैं।

ये दवाइयाँ कंपनियों द्वारा डॉक्टरों को केवल जानकारी और परीक्षण के लिए मुफ्त में दी जाती हैं, ताकि वे मरीजों को बिना लागत के दे सकें। लेकिन अब इन्हीं दवाइयों को गुपचुप तरीके से मरीजों को बेचा जा रहा है। यह न सिर्फ़ कानून का उल्लंघन है, बल्कि मरीजों की जान से भी खिलवाड़ है।




स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इन झोलाछाप डॉक्टरों और मेडिकल स्टोर मालिकों की सांठगांठ के कारण गरीब मरीजों को ठगा जा रहा है। जबकि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले पर अब तक खामोश है।
जनता की मांग – ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, औषधि विभाग और थाना कोन पुलिस से मांग की है कि ऐसे मेडिकल स्टोर और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। दोषियों के खिलाफ न सिर्फ़ मुकदमा दर्ज हो, बल्कि उनके लाइसेंस भी रद्द किए जाएँ।


