विंढमगंज में पुलिस की मौजूदगी में कूपन के माध्यम से खाद का वितरण |
विंढमगंज (सोनभद्र)।
रांची–रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित विंढमगंज लैंपस और मेदनीखाड़ लैंपस पर बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में शासन के निर्देशानुसार किसानों को कूपन के माध्यम से खाद का वितरण कराया गया।

विंढमगंज लैंपस के सचिव दीप नारायण यादव ने बताया कि केंद्र पर लगभग 600 बोरी यूरिया खाद उपलब्ध है। इस केंद्र से जुड़े सलैयाडीह, मूडीसेमर, हरनाकछार, बुटबेढवा और धरतीडोलवा ग्राम पंचायतों के 100-100 किसानों को कूपन वितरित किए गए हैं। आधार कार्ड और खतौनी के सत्यापन के बाद ही किसानों को खाद दी जा रही है।
मेदनीखाड़ लैंपस के सचिव नारायण पटेल ने जानकारी दी कि केंद्र पर लगभग 700 बोरी यूरिया खाद उपलब्ध है। कोलीनडूबा, मेदनीखाड़, धूमा, केवाल और घीवही ग्राम पंचायतों के 90-90 किसानों को कूपन बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को खाद वितरण के बाद बचा हुआ खाद केंद्र के सदस्यों को चेक के माध्यम से दिया जाएगा।
खाद वितरण के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल तथा कई उपनिरीक्षक व सिपाही मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था संभालने में जुटे रहे।


