भिसुर के तीन परिवार विस्थापन पैकेज से वंचित, पानी भरने से जिंदगी हुई बेहाल |
दुद्धी/सोनभद्र। भिसुर गांव में रह रहे तीन परिवार लंबे समय से विस्थापन की समस्या से जूझ रहे हैं। इनमें राजेंद्र खरवार पुत्र हरिनारायण, भगवान दास पुत्र हरिनारायण और शिवकुमार पुत्र बुधन के परिवार शामिल हैं।
इन सभी का नाम विस्थापन सूची में दर्ज है, लेकिन अब तक इन्हें विस्थापन पैकेज का लाभ नहीं मिल पाया है। स्थिति यह है कि इन परिवारों के घरों में लगातार पानी भर रहा है, जिससे उनका जीवन बेहद कठिन हो गया है।
परिवारों का कहना है कि वह कई बार अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। अंततः निराश होकर उन्होंने घर पर ही बैठना मजबूरी समझ लिया है।
गांव के लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इन परिवारों को विस्थापन पैकेज उपलब्ध नहीं कराया गया तो यह बड़ी लापरवाही होगी। प्रभावित परिवारों ने जिला प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही कर राहत दिलाने की मांग की है।

