श्रीरामलीला कमेटी की बैठक सम्पन्न – कन्हैयालाल अग्रहरि बने अध्यक्ष, सुरेंद्र गुप्त महामंत्री 

0

श्रीरामलीला कमेटी की बैठक सम्पन्न – कन्हैयालाल अग्रहरि बने अध्यक्ष, सुरेंद्र गुप्त महामंत्री

संवाददाता : रवि सिंह

दुद्धी (सोनभद्र)। कस्बे के श्रीसंकटमोचन मंदिर परिसर में शुक्रवार अपराह्न आयोजित श्रीरामलीला कमेटी की अहम बैठक उत्साह और गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुई। बैठक में संरक्षक मंडल के सदस्य देवनारायण जायसवाल, भोलानाथ आढ़ती और दिनेश आढ़ती की मौजूदगी में सर्वसम्मति से कन्हैयालाल अग्रहरि को अध्यक्ष तथा सुरेंद्र कुमार गुप्त को महामंत्री चुना गया।

निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि ने कहा कि “समिति की गौरवशाली परंपराओं को बनाए रखते हुए रामलीला मंचन को और भव्य तथा सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।”

वहीं महामंत्री सुरेंद्र गुप्त ने कहा कि “रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे नई पीढ़ी तक पहुँचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”

बैठक में नगरपंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, वरुणोदय जौहरी, पंकज जायसवाल, कमल कुमार कानू, चंद्रिका प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, मोनू सिंह, मनीष जायसवाल, कुलभूषण पांडे, ललन कसेरा, जितेंद्र चंद्रवंशी, कल्याण मिश्रा, रामेश्वर राव, अनिल हलवाई, राकेश आजाद, सुमित सोनी समेत बड़ी संख्या में सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान रामभक्तों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और आगामी रामलीला आयोजन को लेकर प्रस्तावित योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here