कोन थाना क्षेत्र में अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई, दो अस्पताल सील |

0

कोन थाना क्षेत्र में अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई, दो अस्पताल सील |

सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 06 अगस्त 2025 को कोन स्थित भारत हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर में इलाज के दौरान चिकित्साकर्मियों की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना पर थाना कोन में मुकदमा अपराध संख्या 175/25 धारा 105 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र ने एक जांच टीम का गठन किया। पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर गठित इस टीम में उपजिलाधिकारी ओबरा, क्षेत्राधिकारी ओबरा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेमनाथ, डॉ. कीर्ति आजाद तथा प्रभारी निरीक्षक कोन शामिल रहे।

टीम ने भारत हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर सहित थाना क्षेत्र में संचालित अन्य अस्पतालों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान महिला होमियो हाल हॉस्पिटल, जिसकी संचालिका मीरा सिंह हैं, तथा आयुष्मान चिकित्सालय को आवश्यक कागजात न मिलने पर तत्काल सील कर दिया गया। वहीं सत्यम फार्मा हॉस्पिटल की जांच में दस्तावेज सही पाए गए, जिसे आवश्यक दिशा-निर्देश और हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

प्रशासन ने बताया कि आगे भी अवैध अस्पतालों के खिलाफ जांच और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here