सड़क सुरक्षा और जन-हित में इनर व्हील क्लब की पहल

0

सड़क सुरक्षा और जन-हित में इनर व्हील क्लब की पहल

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।नगर की सुरक्षा और जन-कल्याण को प्राथमिकता देते हुए, इनर व्हील क्लब, ओबरा की अध्यक्ष श्रीमती जसकीर्ति तनेजा ने आज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महोदय को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में मुख्य रूप से शारदा मंदिर से वीआईपी चौराहे होते हुए हनुमान मंदिर तक की सड़कों पर आवारा गाय–बछड़ों की बढ़ती संख्या और उनके कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना पर चिंता जताई गई। यह भी उल्लेख किया गया कि दिन में तो वाहन चालक किसी तरह बच निकलते हैं, लेकिन रात के समय प्रकाश की कमी और अचानक सामने आ जाने वाले पशुओं के कारण गंभीर हादसों का खतरा बना रहता है।श्रीमती तनेजा ने कहा,”हमारा उद्देश्य केवल समस्या बताना नहीं,बल्कि समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए प्रशासन को प्रेरित करना है।

हर नागरिक की सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में हम सबको मिलकर काम करना होगा।”इनर व्हील क्लब, ओबरा ने नगर पंचायत प्रशासन से आग्रह किया है कि आवारा पशुओं के प्रबंधन और सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हो सके और आमजन का जीवन सुरक्षित रहे।क्लब ने यह भी आशा व्यक्त की है कि नगर प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र प्रभावी कदम उठाएगा इस मौके पर मीनू गोयल आईएसओ,अनीता यादव, मीना लूथरा एवं तौकीर फातिमा इत्यादि लोग मौजूद रहे l

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here