मृतक शंभू खारवाल के परिजनों से मिलकर जिला अध्यक्ष ने जाना हाल।
दुख में शरीख होकर की आर्थिक मदद।
(दुद्धी सोनभद्र )भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता रविवार को दोपहर 3:00 बजे कनहर सिंचाई परियोजना के डूब गांव भीसूर मृतक निवासी शंभू खरवार का एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा चाकू से निर्मम हत्या की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार से उनके आवास पर जाकर संवेदना व्यक्त कर आर्थिक मदद की।

जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली,इस दौरान मृतक की पत्नी मानमति दो बेटी सोनी और प्रतिमा और दो बेटे सुरेंद्र और महेंद्र ने बताया कि मेरे पिता को कातिल गुड्डू मिस्त्री फोन पर मछली मारने के बहाने बुलाकर गर्दन को रेत दिया जिसकी सूचना फोन से मिली तो हमलोग तुरंत पहुंचकर हॉस्पिटल ले गए जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया और उनकी मौत हो गई।बताया कि जाहिद उर्फ गुड्डू फोन पर हमलोगों से बातचीत करता रहता था।इस दौरान उपस्थित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाने की मांग भी की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार की आपबीती सुन उन्हें शासन प्रशासन से पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया साथ उन्होंने कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी इस दौरान बच्चो के पढ़ाई के लिए पचास हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया।उपस्थित तहसीलदार अंजनी कुमार ने इस दौरान कहा कि 1989 एक्ट के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति लोगो के आर्थिक सहयोग का प्रावधान है जो पुलिस की विवेचना उपरांत सात लाख पच्चास हजार रुपए का सहयोग दिया है जिसे दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
करीब एक वर्ष पूर्व हुए सुंदरी निवासी विकलेश के मौत का पुलिस द्वारा अभी तक खुलासा न करने पर पीड़ित परिवार ने जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंप मामले का शीघ्र खुलासा करने की मांग की इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वाशन दिया कि पुलिस अधीक्षक से इस संदर्भ में वार्ता कर मामले का खुलासा शीघ्र कराया जाएगा। इसके बाद जिला अध्यक्ष के निर्माणधीन कनहर सिंचाई परियोजना बांध का दौरा किया और संबंधितों से निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की, उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा समय-समय पर इस बांध को बनाने के लिए धनराशि दी जा रही है,जिससे आज कनहर बांध निर्माण अंतिम छोर पर पहुंच चुका है, बांध के बन जाने से सोनभद्र की एक अलग ही पहचान बनेगी और किसान खुशहाल रहेंगे पानी का जलस्तर बढ़ जाएगा और लोगों को सिंचाई करते हुए सुविधा मिलेगी, और मुख्यमंत्री जल्द ही इस बांध का लोकार्पण करेंगे, जिला अध्यक्ष ने बांध के ऊपर भ्रमण कर रामणिक स्थान का आनंद भी उठाया,
इस दौरान ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौड़,जिला पंचायत सदस्य सुषमा गौड़, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,राकेश पांडेय,राम निवास तोमर,दीपक शाह,बीरेंद्र कुमार चौधरी, सुरेंद्र अग्रहरि,मनोज सिंह ईश्वर प्रसाद निराला भाजपा नेता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


