बारिश से गिरा गरीब का कच्चा मकान:दो दिन बीते

0
Oplus_131072

बारिश से गिरा गरीब का कच्चा मकान:दो दिन बीते
– पीड़ित परिवार पन्नी के नीचे रहने को मजबूर
– प्रशासन नहीं पहुंचा

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
घोरावल/सोनभद्र। विधानसभा क्षेत्र के खरुवाव ब्लाक में एक गरीब परिवार बारिश के कारण अपना घर खोने के बाद खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। डॉमखरी निवासी शंकर का कच्चा मकान 5 अगस्त की रात तेज बारिश के कारण ढह गया।घर के अंदर रखा गृहस्थी का सारा सामान मकान के नीचे दब गया। शंकर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर के बाहर पन्नी तानकर बैठा था। इसी वजह से उनका परिवार बड़े हादसे से बच गया।दो-दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है।

Oplus_131072
Oplus_131072

शंकर अपने परिवार के साथ अब भी पन्नी के नीचे रहने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।शंकर ने कहा कि वह अपना घर फिर से बनाने में असमर्थ हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से आर्थिक मदद और आवास की मांग की है। उन्होंने स्थानीय प्रधान को इस बारे में सूचित कर दिया है, लेकिन अभी तक कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।बारिश के मौसम में बिना छत के रहना परिवार के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत इस परिवार की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here