कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में जहरीले जंतु के काटने से 16 वर्षीय किशोरी की मौत, परिवार में मचा कोहराम |
दुद्धी, सोनभद्र।
कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वा गांव में गुरुवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना में 16 वर्षीय किशोरी काजल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, सुबह करीब 6:30 बजे घर के आंगन में काम करते समय किसी जहरीले जंतु ने काजल को पैर के अंगूठे में काट लिया। जहर का असर इतना तेज था कि कुछ ही देर में किशोरी बेहोश होकर गिर पड़ी।

परिजन आनन-फानन में काजल को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुद्धी लेकर पहुंचे, जहां तैनात चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने जांच के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप व अन्य परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे। अस्पताल परिसर का माहौल भी गमगीन हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि काजल कक्षा 10वीं की छात्रा थी और प्रतिदिन की तरह वह सुबह उठकर स्कूल जाने से पहले घर के कामकाज में लगी थी। तभी अचानक किसी विषैले जंतु ने उसे डंस लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं समय से नहीं मिलने और विषैले जहर के तेजी से फैलने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी।

यह दर्दनाक घटना न केवल एक परिवार की खुशियों को उजाड़ गई, बल्कि यह भी दर्शाती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश व अन्य विषैले जीव-जंतुओं से सुरक्षा और तत्काल इलाज के लिए अब भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ग्रामीण इलाकों में विषैले जंतुओं के काटने पर तत्काल इलाज के लिए एंटी-वेनम दवाएं, प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी और जन-जागरूकता अभियान चलाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से मासूम जानों को बचाया जा सके।


