विंढमगंज क्षेत्र में बिजली संकट: 5 एमवीए ट्रांसफार्मर में खराबी से आपूर्ति बाधित
विंढमगंज (सोनभद्र):
घिवही स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के स्विच यार्ड में लगे 5 एमवीए क्षमता वाले पावर ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण विंढमगंज क्षेत्र के दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। पिछले 24 घंटे से जारी इस बिजली संकट से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी में बिजली नहीं होने से लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

स्थानीय निवासी विकास जायसवाल ने बताया कि “विंढमगंज की बिजली व्यवस्था पहले से ही बहुत खराब है। जरा सी बारिश में कभी 33 केवी फेल हो जाती है, तो कभी खंभा, तार या इंसुलेटर टूट जाता है। स्थाई समाधान की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है।”
इस तकनीकी खराबी की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के एसडीओ तीर्थ राज कुमार दुद्धी से विंढमगंज पहुंचे और ट्रांसफार्मर की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि “ट्रांसफार्मर की मरम्मत कार्य जारी है। जब तक मरम्मत पूरी नहीं हो जाती, तब तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकती। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति शुरू की जाए।”
फिलहाल बिजली विभाग की टीम ट्रांसफार्मर की मरम्मत में जुटी है, लेकिन उपभोक्ता उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार केवल अस्थाई नहीं बल्कि स्थाई समाधान किया जाए ताकि बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से छुटकारा मिल सके।


