वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार जी के निधन पर शोक की लहर |

0

वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार जी के निधन पर शोक की लहर |

विंढमगंज (सोनभद्र) – लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सशक्त बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार जी का सोमवार की शाम लगभग 7 बजे उनके पैतृक गांव पिपरखाड (ग्राम पंचायत कचनरवा, थाना कोन) में आकस्मिक निधन हो गया। वे लगभग 80 वर्ष के थे।

देव कुमार जी, पिपरी रेणुकूट में वर्षों तक निवास कर पत्रकारिता जगत में अपनी बेबाक लेखनी और निष्पक्ष रिपोर्टिंग से एक अमिट छाप छोड़ गए। वे सहज, सरल स्वभाव और समाज के प्रति समर्पित भावना के धनी थे।

उनके निधन की सूचना मिलते ही विंढमगंज क्षेत्र के पत्रकारों और सामाजिक जनों में शोक की लहर दौड़ गई। आज स्थानीय पत्रकारों ने शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामदास कुशवाहा ने कहा, “देव कुमार जी ने अपने जीवन के 35 वर्षों को आदिवासी, शोषित, वंचित, दलित एवं जनहित से जुड़े मुद्दों को उजागर करने में समर्पित किया। उन्होंने अपनी लेखनी से शासन और समाज को चेतना देने का काम किया।”

शोकसभा में उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से

प्रेमचंद वर्मा, प्रभात कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुमन कुमार, ओम प्रकाश रावत, अजय कुमार, नंदकिशोर, जितेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र गुप्ता, विवेकानंद मिश्रा, पप्पू यादव, रामाशीष यादव, प्रेमचंद कुशवाहा, राकेश कुमार केसरी सहित अनेक पत्रकार एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुःख सहने की शक्ति मिले।

🙏🕯️

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here