प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय – दुद्धी, सोनभद्र | संवाददाता – रवि सिंह

दुद्धी (सोनभद्र)। सोमवार को दोपहर 2:00 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुद्धी तहसील परिसर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर दर्ज कथित फर्जी मुकदमे के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार सिर्फ झूठे विकास के नारों तक सीमित है और आम जनता की समस्याओं को उठाने वाले जनप्रतिनिधियों पर दमनात्मक कार्रवाई कर लोकतंत्र को कुचला जा रहा है।

कांग्रेसियों ने कहा कि 10 जुलाई 2025 को वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं पूर्व मंत्री समेत जिला और शहर अध्यक्ष सहित कुल 10 कांग्रेस नेताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया, जो पूरी तरह अलोकतांत्रिक और दुर्भाग्यपूर्ण है।

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और सिगरा थाने में दर्ज एफआईआर को तत्काल निरस्त करने का निर्देश दें। साथ ही श्रावण मास में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सरकार को सख्त निर्देश जारी किए जाएं।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के जिला महासचिव गंभीर प्रसाद, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रदेव, अशोक यादव, जिला उपाध्यक्ष शरद पनिका, वेद प्रकाश अग्रहरि, जियुत कुशवाहा, अर्जुन कुमार खरवार (ब्लॉक बभनी), नगर अध्यक्ष महेश चंद्र (दुद्धी), नगर मंत्री सुनील तिवारी, संतोष कुमार, अर्जुन खरवार, अंकित कुमार, रामसागर, विंध्याचल मौर्य (जिला सचिव) सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here