हापुड़ प्रकरण को लेकर लेखपालों में आक्रोश, दुद्धी तहसील में धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

0

प्रेस विज्ञप्ति

हापुड़ प्रकरण को लेकर लेखपालों में आक्रोश, दुद्धी तहसील में धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

दुद्धी, सोनभद्र | हापुड़ जिले में लेखपाल सुभाष मीणा द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से आहत व आक्रोशित दुद्धी तहसील के लेखपालों ने मंगलवार को तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की। यह धरना प्रदर्शन दुद्धी लेखपाल संघ के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चला।

धरना स्थल पर उपस्थित लेखपालों ने बताया कि हापुड़ में एक किसान द्वारा रिश्वत के आरोप लगाए जाने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर बिना किसी निष्पक्ष जांच के लेखपाल सुभाष मीणा को निलंबित कर दिया गया था। इस अन्यायपूर्ण कार्यवाही से क्षुब्ध होकर सुभाष मीणा ने कथित रूप से विषाक्त पदार्थ सेवन कर आत्महत्या कर ली, जो अत्यंत दुखद और निंदनीय है।

लेखपाल संघ ने कहा कि बिना जांच के किसी भी कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई न केवल मानसिक प्रताड़ना का कारण बनती है, बल्कि यह प्रशासनिक नैतिकता के भी विरुद्ध है। संघ ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी (न्यायिक) श्री निखिल यादव को ज्ञापन सौंपा।

इस विरोध प्रदर्शन में लेखपाल अरुण कुमार, महेंद्र यादव, मकबूल आलम, रमेश मिश्रा, लाल बाबू, अभिषेक पांडे, अमरजीत कुमार, मुकेश गुप्ता, संतोष यादव, अलाउद्दीन, लालमणि सरोज सहित अन्य लेखपालगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here