नीट: गौरव ने पाई सफलता, परिजनों में खुशी का माहौल*

0

संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. कभी छोटे गांव की गलियों में खेलने वाला एक बच्चा… आज पूरे प्रखंड की उम्मीद बन चुका है। पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड अंतर्गत मदनपुर के गौरव प्रसाद गुप्ता जिसने नीट परीक्षा में 7432वीं ओबीसी रैंक हासिल की है.

छतरपुर अंतर्गत मदनपुर के गौरव प्रसाद गुप्ता ने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा पास कर गांव का नाम रोशन किया है। गौरव समाजसेवी नंदू साव के पुत्र हैं। वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। अब डॉक्टर बनकर ग्रामीणों की सेवा करना चाहता है। गौरव की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। गौरव के पिता नंदू साव एवं समाजसेवी रंजीत गुप्ता बधाई दी है।

गौरव ने बताया कि मैट्रिक की पढ़ाई सीबीएसई मेदिनीनगर से और 12वीं छतरपुर के प्लस टू उच्च विद्यालय से की. पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहने वाला यह छात्र, डॉक्टर बनने का सपना लेकर कोटा पहुंचा. वहां से नीट की तैयारी की. जहां उसने कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई की है. उन्होंने कहा कि उनके सफलता के पीछे सेल्फ स्टडी का बड़ा रोल था. ट्यूशन में पढ़ाए हुए सारे टॉपिक्स को रूम पर आकर प्रैक्टिस करता था. जिसका परिणाम हुआ कि उसे सफलता मिली।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here