अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा को सौंपा ज्ञापन

0

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा को सौंपा ज्ञापन

– भ्रष्टाचार मे लिप्त आदर्श नगर पंचायत 

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।आज दिनांक 27 म ई 2025 को सायं 6:00 बजे नगर पंचायत कार्यालय ओबरा पर वार्ड 3 एवं वार्ड 18 के रहवासियों द्वारा प्रदर्शन कर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा को ज्ञापन देकर यह अनुरोध किया गया कि दोनों वार्डो में पानी निकास की बड़ी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।दोनों स्थानों पर नाली का निर्माण यथाशीघ्र कराया जाए। और वार्ड 3 में ए डीजे कोर्ट से रेलवे स्टेशन तक तथा वार्ड 18 में जल भराव हो गया है।

वहां से बड़े नाले में पानी ले जाने हेतु नाली बनाए जाने की मांग की गई है और कहा गया है कि यदि यथाशीघ्र वर्षा के पहले नाली का निर्माण नहीं किया गया तो मजबूर होकर दोनों वार्डो के लोगों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जहां मौके पर आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक एवं जिला इंटक अध्यक्ष हरदेवनारायण तिवारी,शैलेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह,अनिकेत सिंह,भारत जायसवाल,सूरज यादव,अवधेश कुमार सिंह,डॉक्टर विनोद सिंह,डॉक्टर लाल बाबू, ज्ञानी केसरी,छोटेलाल केसरी,डॉक्टर राम पारीक मेहता,विशाल गौड़,प्रमोद सिंह,पप्पू सोनी,विजय यादव,राघवेंद्र विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा,पंकज ठाकुर,हजरत गुल खान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here