संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

प्रशासन की कड़ी मुस्तैदी के साथ शांति पूर्ण संपन्न हुआ इलाके में रामनवमी

पलामू जिले के छत्तरपुर अनुमंडल अंतर्गत प्रखण्ड क्षेत्रों में रामनवमी की त्योहार धूमधाम से सम्पन्न किया गया।प्रखण्ड में रामनवमी के अवसर पर वर्षों से आयोजित ऐतिहासिक विशाल शोभायात्रा सम्पन्न हो गई। अस्त्र शस्त्र के साथ हजारों रामभक्तों का जनसैलाब छत्तरपुर एन एच 98 की सड़कों पर उमड़ पड़ा। थाना परिसर, बाजार परिसर एवं फुलवारी मैदान में भी लोग पहुंच कर अपना-अपना सनातन आधारित करतब का प्रदर्शन करते नज़र आये।
बता दें कि छत्तरपुर शहर में सुबह से ही लगभग सभी दुकानें बंद रही। जगह जगह पर विभिन्न समितियों के द्वारा पानी, शर्बत, चना-गुड़, लड्डू आदि के स्टॉल लगाये गये थे। शहर के मंदिरों को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया था। वहीं छतरपुर के बस स्टैंड भारत माता चौक पर महावीर मंडल द्वारा रामनवमी मिलन समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें सभी कमिटियों एवं अखाड़ा कमिटी को सम्मानित किया गया है. छत्तरपुर बस स्टैंड, खाटिन, रामगढ़, मसिहानी, कउवल,लोहराही, हेंसला, सड़मा, मंदेया, बैरियाडीह, बगईया, मदनपुर, बारा सहित आसपास के गावों से हजारों की संख्या में लोग महावीरी झंडा लेकर छत्तरपुर में पहुंचे। सभी महावीरी शोभायात्रा का मिलान छत्तरपुर बाजार के सरईडीह मोड़ से लेकर जपला मोड़ के पास थाना परिसर में हुआ। जिसमें तरह तरह के लाठी,डंडा,तलवार का करतब दिखाया, छत्तरपुर के ठाकुरबाड़ी रामनवमी पूजा समिति, हिंदू सेवा समिति, स्टार क्लब, फ्रेंड्स क्लब, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद खाटिन नवयुवक संघ, आदर्श नवयुवक संघ लोहराही समितियों के बैनर तले एक से बढ़कर एक आकर्षक जुलूस निकाले गए। वहीं हिंदू सेवा समिति द्वारा श्रीराम लला प्रतिमा को एवं खाटीन के समिति द्वारा निकाली गई झांकी देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।सरईडीह मोड़ पर श्रीराम सेवा समिति के द्वारा मुख्य अतिथि एवं गणमान्य लोगो को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया।

