कस्बे में बसंत पंचमी पर विभिन्न पूजा स्थलों पर विराजी मां सरस्वती

0

कस्बे में बसंत पंचमी पर विभिन्न पूजा स्थलों पर विराजी मां सरस्वती

वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद स्थापित की गई मां सरस्वती की प्रतिमा |

दुद्धी सोनभद्र।कस्बे एवं आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को बसंतपंचमी के अवसर पर आयोजित सरस्वती पूजा बड़े धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

बसंतपंचमी के अवसर पर कस्बे के महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिरा, डीएलसी पब्लिक स्कूल,सोनांचल इंटर कालेज डी पीएस पब्लिक स्कूल के अलावा अन्य विद्यालयों एवं पूजा स्थलों पर मां सरस्वती की पूजा वन्दना की गई ।साथ ही कुछ स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया

।कस्बे के वार्ड नं 1 में प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास व धूम धाम से बसन्त पंचमी मनाई गई।जहां आयोजन समिति द्वारा पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती के प्रतिमा का अनावरण कर मां के प्रतिमा को स्थापित किया गया ।जिसमें काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही ।

बता दे कि सोमवार कि प्रातः सुबह से ही आयोजन कर्ता मां के पूजा पंडालों को आकर्षण और सुंदर बनाने में जुटे रहे ।साथी मां सरस्वती की पूजा सामग्री व अन्य इतंजाम में लगे रहे ।जिसके बाद लगभग नौ बजे विद्वान द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार शुरू हुआ । घण्टों चले पूजा विधि बाद मां सरस्वती के प्रतिमाओं को अस्थाई रूप से स्थापित किया गया ।पूजा पंडाल में उपस्थित काफी संख्या में छात्र छात्राएं एवं महिला पुरुषों ने मां सरस्वती का आह्वाहन कर स्तुति की ।इस दौरान समय समय पर माता का उद्घोष किया जाता रहा।वीणावादिनी मां सरस्वती के पूजा पंडालों में पहुंचे भक्तों ने माता के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित के साथ पुष्प अर्पित कर माता से अपने और अपने घर परिवार की सुख समृद्धि की मंगलकामना की ।सुबह से मां सरस्वती के दर्शन व पूजन का सिलसिला जो शुरू हुआ वह निरंतर चलता रहा ।इस दौरान आयोजन कर्ता विकास कुमार के अलावा काफी में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे ।बता दे की दो दिवसीय पूजा उपरांत कस्बे में मां की भव्य झांकी जुलूस डीजे व डोल नगाड़े के साथ निकाली जाएगी ,जो आकर्षण का केंद्र रहेगा ।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here