सफाई कर्मचारी के निधन पर शोक सभा का आयोजन |
विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल निवासी सुनील कुमार पुत्र फागु राम के निधन पर सफाई कर्मचारीयों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. विदित है कि सुनील कुमार पुत्र फागु राम ग्राम पंचायत अमवार विकासखंड दुद्धी ,जिला सोनभद्र पर सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात थे.
कुछ महीनों से बिमार चल रहे थे वह 15 दिनों से वाराणसी के स्टार हास्पिटल मे भर्ती थे कि आज उनका निधन हो गया इस दुःख की घड़ी में समस्त स्टाफ उपस्थित होकर शोकसभा रखा वहीं राजेश रावत ने कहा कि वह कार्य के प्रति समर्पित व्यक्ति थे और पूरी लगन व निष्ठा भाव से कार्य करते थे. उनके आकस्मिक निधन से सफाई कर्मचारी को काफी क्षति पहुंची है. वहीं अपने पिछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ चले गए शोक सभा में दुद्धी ब्लाक के सम्मानित साथी विनोद कुमार ब्लॉक अध्यक्ष , उमेश शर्मा कोषाध्यक्ष , दिनेश यादव प्रधान राजेश रावत जी सुरेद्र कुमार , धर्मनाथ, श्याम देव लक्ष्मी शंकर ,छोटेलाल ,जितेंद्र कुमार मुस्तकीम उपस्थित आदि रहे