रजखड़ पंचायत भवन पर एसडीएम ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्या, तीन मामलों का मौके पर किया निस्तारण ।

0

रजखड़ पंचायत भवन पर एसडीएम ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्या, तीन मामलों का मौके पर किया निस्तारण ।

कृषक रजिस्ट्री स्टॉल लगाकर खतौनी से आधार को लिंक 375 ग्रामीणों का हुआ पंजीयन |

(दुद्धी /सोनभद्र ) पंचायत भवन रजखड़ पर उपजिलाधिकारी दुद्धी निखिल कुमार यादव के शीतकालीन भ्रमण के दौरान जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जन समस्याओं को बारीक से सुना गया। साथ में नायब तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र कुमार व ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति में जन चौपाल के दौरान जमीन संबंधी अत्यधिक शिकायत पहुंची। जिसे तत्काल तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया

एवं संबंधित लेखपाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और न्यायालय संबंधित मामलों को कोर्ट के माध्यम से निस्तारण कराए जाने का सुझाव शिकायतकर्ता को दिया, ग्राम पंचायत प्रधान संघ अध्यक्ष गुंजा देवी कुशवाहा के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया था। साथ ही कृषक रजिस्ट्री हेतु कैंप भी आयोजित की गई थी,जिसमें खतौनी से आधार लिंक कराए जाने हेतु मौके पर खंड तकनीकी प्रबंधक अरुण कुमार सिंह द्वारा स्टॉल लगाकर मौके पर कृषको की आईडी बनाई गई ,जिसमें 375 कृषिको ने कृषक रजिस्ट्री पंजीयन कराया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार कुशवाहा, क्षेत्रीय लेखपाल रमेश कुमार मिश्रा, ग्राम पंचायत सचिव सुधीर कुमार सिंह, विमलेश कुमार कुशवाहा, रामजन्म मौर्य आदि सैकड़ो ग्रामीण मौके पर मौजूद रहें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here