गोठानी स्टेडियम की 24 लाख की बाउंड्रीवाल ध्वस्त की जाँच अब करेंगे मुख्य विकास अधिकारी,रिपोर्ट पर सबकी निगाहे अटकी-सावित्री देवी

0

गोठानी स्टेडियम की 24 लाख की बाउंड्रीवाल ध्वस्त की जाँच अब करेंगे मुख्य विकास अधिकारी,रिपोर्ट पर सबकी निगाहे अटकी-सावित्री देवी

– परियोजना निदेशक के स्तर से 2 बार जाँच करवाई गयी दोनों रिपोर्ट भिन्न-भिन्न, मुख्यमंत्री पोर्टल बन रहा मज़ाक, बन कर रह गया खानापूर्ति

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के विकास खण्ड चोपन अंतर्गत सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत ग्राम गोठानी में बन्सरा मन्दिर के नीचे स्टेडियम का 24 लाख का बना बाउंड्रीवाल निर्माण ध्वस्त की शिकायत लगातार 2021 से जारी हैं परन्तु विभाग का गोलमोल जवाब दिया जा रहा हैं। महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी में 2021 में लिखित जिलाधिकारी को शिकायत किया था जिसके बाद कमेटी का गठन हुआ था।जिसकी जाँच रिपोर्ट राम शिरोमणि मौर्या परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सोनभद्र पत्रांक 5188/एस०टी०- अभि० सां०वि०यो०/2021-22 दिनांक- जुलाई, 2021 उक्त शिकायत की जाँच अभिकरण कार्यालय के तकनीकी सेल से कराया गया था।

सहायक अभियन्ता, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सोनभद्र ने अपने पत्रांक-430/स०अ० शि०/2021-22 दिनांक- 08.07.2021 द्वारा जाँच आख्या उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक- 08.07.2021 को श्री विनोद कुमार सिंह अवर अभियन्ता लघु सिंचाई विकास खण्ड चोपन के साथ बाउन्ड्रीवाल का निरीक्षण किया गया था । मौके पर प्लिंथ से ऊपर लगभग 150.00 मी० बाउन्ड्रीवाल गिरी हुई पायी गयी थी रिपोर्ट के अनुसार गिरी हुई बाउन्ड्रीवाल का पुर्ननिर्माण प्रारम्भ करा दिया गया था जाँच अधिकारी को मौके पर 04 मजदूर कार्य करते हुए पाये गये थे व खण्ड विकास अधिकारी, चोपन ने अपने पत्रांक-515/लेखा/2021-22 दिनांक-08.07.2021 द्वारा एक माह में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का लिखित आश्वासन भी दिया गया था। परन्तु जाँच अन्य जांचो की तरह सीमट कर रह गया बाउंड्री जस की तस टूटी हुई रह गया। पुनः इसकी शिकायत 2024 में मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत संख्या 40020024007683 दर्ज किया गया जो जाँच परियोजना निदेशक राम सिरोमणि मौर्या द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को जाँच के लिए भेजा गया जिसके बाद खण्ड विकास अधिकारी चोपन द्वारा पत्र संख्या 29 में त्रिस्तरीय जाँच कमेटी का गठन किया गया जिसके बाद कमेटी द्वारा जाँच रिपोर्ट आया की उक्त बाउंड्री बाढ़़ से गिर गया हैं।दुर्भाग्य यह हैं की 2021 के समय परियोजना निदेशक राम सिरोमणि मौर्या थे व वर्तमान में भी यही हैं अपने पत्र का सिर्फ अवलोकन कर ले तो समझ सकते हैं की इनके द्वारा प्राप्त आख्या के अनुसार 2021 में गिरी हुई बाउन्ड्रीवाल का पुर्न निर्माण प्रारम्भ करा दिया गया था। मौके पर 04 मजदूर कार्य करते हुए पाये गये थे।खण्ड विकास अधिकारी चोपन ने अपने पत्रांक-515/लेखा/2021-22 दिनांक-08.07.2021 द्वारा एक माह में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का लिखित आश्वासन भी दिया था परन्तु सच्चाई तो कुछ और हैं मामले में जाँच विकास भवन से बैठे बैठे लगाने का जो व्यवस्था हैं।2024 शिकायत निस्तारण में आज तक समस्या जस की तस बरकरार हैं।इस मामले को पुनः उच्च अधिकारीयों को जाँच हेतु महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने शिकायत प्रेषित किया और आग्रह किया की इस मामले सभी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाना चाहिए जिनके द्वारा सरकार के पैसे का दुरूपयोग किया व मामले को दबाये रखा व योगी सरकार के जीरो टारलेंस की धज्जियां उड़ाई पुरानी जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक होते ही उक्त कार्य में भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया और जाँच मुख्यमंत्री पोर्टल द्वारा जाँच मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार को मिली अब देखना यह हैं मामले में कितना निष्पक्ष तरीके से जाँच होता हैं और मामले में दोषियों पर कार्यवाही होता हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here