नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ लेकर आ रहे हैं. इसमें टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे. इस मूवी की रिलीज को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इस बीच अक्षय कुमार ने ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक धांसू पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें वह बाकी लीड स्टार कास्ट के साथ एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर की झलक दिखाई है, जिसमें देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. अपने-अपने हाथों में गन थामे हुए सभी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने दिख रहे हैं. ब्लैक कलर की एसयूव्ही के सामने सभी ने दमदार अंदाज में पोज दिया. पोस्टर में टाइगर, अक्षय, मानुषी और अलाया का शानदार लुक छा गया है.
इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर किस दिन रिलीज होगा. उन्होंने लिखा, ‘रियल एक्शन का एक बड़ा डोज लेकर आ रहे हैं बड़े मियां छोटे मियां’. फिल्म का ट्रेलर 26 मार्च, 2024 को लॉन्च होगा. ईद के मौके पर 10 अप्रैल, 2024 को मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी.’
‘बडे़ मियां छोटे मियां’ का लेटेस्ट पोस्टर. (फोटो साभार: Instagram@akshaykumar)
साउथ स्टार बना फिल्म में खलनायक
टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. ये बिग बजट फिल्म बताई जा रही है. इसमें साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रोल में नजर आएंगे, जिनकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली थी. ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ की शूटिंग देश में मुंबई के अलावा लंदन,अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन में हुई है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में हॉलीवुड लेवल का एक्शन होगा.
.
Tags: Akshay kumar, Bollywood news, Entertainment news., Tiger Shroff
FIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 17:20 IST