Godda Chowkidar Vacancy 2024 Apply Now | झारखण्ड में चौकीदार के 276 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

0
Godda Chowkidar Vacancy 2024 Apply Now | झारखण्ड में चौकीदार के 276 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Godda Chowkidar Vacancy 2024: झारखण्ड में चौकीदार भर्ती 2024 का इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है की झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड चौकीदार के कुल 276 पदों पर सीधी नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार के गोड्डा जिला अंतर्गत निकली गई है। वैसे योग्य अभियार्थी जो 10वीं पास है और इस फॉर्म को भरना चाहते है वह इस फॉर्म को निःशुल्क आवेदन दे सकते है। गोड्डा चौकीदार भर्ती 2024 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकरी निचे दिया गया है। इच्छुक अभियर्थिओ को निर्देश दिया जाता है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले Official Notification को अवश्य पढ़ लें।

Jharkhand Godda Chowkidar Vacancy 2024: Short Overview

Vacancy Godda Chowkidar Vacancy 2024
Authority Office of the Deputy Commissioner, Godda
Advt. No. 01/2024
Post Name Chowkidar (Watchman)
Total Post 276 Post
Age Limit 18-40 Years
Job Location Godda, Jharkhand
Apply Mode Offline
Apply Start Date 28 February 2024
Apply Last Date 15 March 2024
Application Fee Nil
Official Website
Godda Chowkidar Vacancy 2024 Apply Now | झारखण्ड में चौकीदार के 276 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Godda Chowkidar Vacancy 2024 Post Details

Post Name GEN ST BC-I BC-II EWS Total
Chowkidar 135 67 31 15 28 276

Age Limit

Minimum Age 18 Years (as on 01.08.2023)

Category Age Limit
GEN/EWS 35 Years
BC-I & BC-II 37 Years
General/EWS/OBC (Female) 38 Years
ST/SC (Male & Female) 40 Years

Height Details

Category Height (in cm)
GEN/EWS 160 cm
OBC (BC-I & II) 160 cm
SC/ST 155 cm
Female 148 cm

Eligibility

  1. चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता झारखण्ड राज्य के शिक्षण संस्थानों से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  2. अभ्यर्थी को संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा।
  3. अभियर्थी को साईकल चलाने का ज्ञान होना चाहिए।

How To Apply Gooda Chowkidar Vacancy Application Form 2024

  • फॉर्म अप्लाई करने के लिए निचे दी गई लिंक से Application Form डाउनलोड करें।
  • चौकीदार नियुक्ति से संबंधित योग्यता-सह-अहंता रखने वाले अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेजों की स्वअभिप्रमाणित प्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करेंगे:-
    • शैक्षणिक अंक पत्र / प्रमाण पत्र।
    • सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र।
    • आरक्षण के दावा हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र।
    • जन्म तिथि से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र।
    • सक्षम पदाधिकारी (थाना प्रभारी) द्वारा निर्गत आचरण प्रमाण-पत्र
    • स्व-अभिप्रमाणित अद्यतन 04 पासपोर्ट साईज फोटो।
  • अभ्यर्थी लिफाफा के ऊपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम, बीट संख्या, ग्राम का नाम, संबंधित पंचायत का नाम, अंचल का नाम एवं थाना का नाम अवश्य अंकित करेंगें।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 15.03.2024 तक है। दिनांक- 15:03. 2024 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • परीक्षा की तिथि दैनिक स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से अलग से प्रकाशित की जाएगी।

आवेदन पत्र भेजना का पता

उपायुक्त, गोड्डा जिला सामान्य शाखा, (समाहरणालय), गोड्डा, पिन-814133

Selection Process

  1. लिखित परीक्षा:- सर्वप्रथम अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 50 अंकों की ली जायेगी। लिखित परीक्षा में जिला से सम्बंधित सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30% प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सफल उम्मीदवारों की सूची 1:3 की संख्या में तैयार की जायेगी।
  2. शारीरिक माप:- न्यूनतम शारीरिक माप वाले अभ्यर्थी ही चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2015 के नियम 7 (4) के अधीन निर्धारित शारीरिक जाँच के लिए योग्य होंगे।
  3. शारीरिक जाँच:लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण एवं चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2015 के नियम 7 ( 3 ) में अंकित न्यूनतम शारीरिक मापधारी अभ्यर्थी शारीरिक जाँच में भाग लेंगे। सभी अभ्यर्थी एक मील के दौड़ में भाग लेंगे। शारीरिक जाँच में निम्न आधार पर अंक दिये जायेंगे:-
01 मिल का दौड़ समय अंक
पुरुषों के लिए (1) 05 मिनट या उससे पहले
(2) 05 के बाद 06 मिनट तक
20
10
महिलाओं के लिए (1) 08 मिनट या उससे पहले
(2) 08 के बाद 10 मिनट तक
20
10

झारखण्ड चौकीदार का वेतनमान – पी० बी०-1, 5200-20200 + ग्रेड वेतन-1800 होगा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here