मिशन कर्मयोगी के तहत सीएससी संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

0

ओम प्रकाश रावत – विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटवेढवा पंचायत भवन में मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी भारत सरकार की ओर से संचालित सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) विंढमगंज क्षेत्र के सीएससी वीएलई को एक दिवसीय मिशन कर्म योगी प्रशिक्षण प्रदान करके प्रशिक्षित किया।

प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित वीएलई को कई तरह के नए जानकारियों से अवगत कराया।

इस अवसर पर सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशीष पांडे, अभय गौड़,अमरेश कुमार ने सभी सीएससी वीएलई को प्रशिक्षण दिया मौके पर वीएलई को अपनी आय बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोगों से कैसे जुड़ा जाय व अपनी सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए कई तरह की जानकारी दी गई।

कुल पांच मॉड्यूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के पश्चात सभी वीएलई का ऑन लाइन मूल्यांकन भी किया गया। उपस्थित वीएलई सीएससी संचालकों ने कार्यशाला को लाभकारी बताते हुए नए तरह की जानकारी मिलने की बात कही। मौके ओम प्रकाश, मोहित धवन, भुपेश, मथुरा यादव, अमित, नंदकिशोर राहुल,विजय सहित कई वीएलई उपस्थित थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here