परियोजना आवासों पर अवैध तरीके से कब्जाधारियों का कब्जा नाकाम रहे,अधिकारी व कर्मचारी
– सिक्योरिटी गार्ड का अवैध कब्जा परियोजना आवासों पर
– रह रहे हैं परिवार सहित परियोजना के आवासों में
– और कई अन्य सेक्टरों में अवैध तरीके से रह रहे हैं,परियोजना के आवासों पर अन्य व्यक्ति
– परियोजना आवास आवंटन है किसी और के नाम पर और रह रहे हैं,अवैध तरह अन्य व्यक्ति
– सिविल प्रशासन गहरी निद्रा में
– माननीय एमडी महोदय एक नज़र इधर भी
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।सिक्योरिटी गार्ड का अवैध कब्जा परियोजना आवासों पर और वहीं बताते चलें कि रह रहे हैं,परिवार सहित परियोजना के आवासों में,इसी क्रम में बताते चलें कि ओबरा परियोजना में कार्यरत कर्मचारी या अधिकारी के आवास,पानी,बिजली का पैसा उनके तनख़ाह में से ही कट जाता है,लेकिन वहीं लेकिन क्या जो परियोजना आवासों में अवैध तरीके से रह रहे सिक्योरिटी गार्ड का भी पैसा तनख़ाह में से कटता है,नहीं?सूत्रों की माने तो सिर्फ₹50 बिजली का रेंट उनके तनख्वाह में से कटता है,लेकिन वहीं अन्य अवैध तरीके से रह रहे सिक्योरिटी गार्डों के आवासों का कोई पैसा नहीं कटता है।
और वहीं बताते चलें की ओबरा परियोजना आवासों के कई अन्य सेक्टरों में आवास किसी और के नाम पर आवंटन है और रह रहा है कोई और आवंटन जिसके नाम पर है वह किराए पर अपना आवास दे रखा है,क्या यह अवैध नहीं है?।और वहीं आवासों का अवैध तरीके से पैसे की वसूली की जा रही है और यही हाल है बिजली विभाग का,बिजली का कनेक्शन भी अवैध तरीके से दिया गया है,और उसका मंथली पैसा लिया जा रहा है।एमडी महोदय एक नज़र इधर भी।